विधानसभा में सबसे कम उम्र के विधायक ने पूछे सबसे अधिक सवाल
शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य सहित हर मुद्दे पर मांगे सरकार से जवाब
गगरेट 23 फरवरी :- बजट सत्र के दौरान गगरेट विधायक चैतन्य शर्मा ने विधानसभा सभा मे सबसे अधिक करीब 100 से ज्यादा सवाल सरकार से पूछे ।गगरेट और प्रदेश के विकास के लिए दिए कई महत्वपूर्ण सुझाव विधायक चैतन्य शर्मा बजट सत्र के दौरान सबसे अधिक प्रश्न पूछने वाले विधायक के रूप में उभरे हैं जिस पर सत्ता पक्ष के विधायक हो या विपक्ष के विधायक हर कोई उनकी प्रतिभा की चर्चा कर रहा है विधायक चैतन्य शर्मा ने सदन को संबोधित करते हुए पिछले बीते वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्राकृतिक आपदा के समय हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों और सरकार द्वारा चलाई जा रही सुखाश्रय योजना, ई टैक्सी योजना और राजस्व विभाग द्वारा एक साल में 6000 से ज्यादा इंतकाल मामले सफलतापूर्वक निपटाने के प्रयासों को सराहा साथ ही युवा विधायक चैतन्य शर्मा ने सदन में प्रदेश सरकार को कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए जिसमें किसी भी सरकारी योजना के बारे में प्रत्येक व्यक्ति तक उस योजना की जानकारी पहुंचाने की बात रखी ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति को उसे योजना का लाभ मिल सके। अंब मुबारकपुर में बनाए जा रहे ग्रीन कॉरिडोर को भी प्रदेश सरकार का बेहतर कदम बताते हुए हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने की बात करते हुए विधायक चैतन्य शर्मा ने पर्यटन, उद्योग, परिवहन, रास्तों स्वास्थ्य और स्कूलों के आधारभूत ढांचों को बेहतर बनाने के लिए सरकारी पूंजी में वृद्धि करने और पूंजीगत व्यय को बढ़ाने की बात कही विधायक चैतन्य शर्मा ने भजाल में बन रहे 5 मेगावाट सोलर पावर प्लांट को गगरेट क्षेत्र के विकास के लिए एक बेहतर कदम बताया 2024 के अंत तक यह परियोजना बनकर तैयार हो जाएगी
आदर्श स्वास्थ्य केंद्रों की बात करते हुए विधायक चैतन्य शर्मा ने गगरेट ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के अस्पतालों की स्थिति को अपनी सरकार के समक्ष स्पष्ट शब्दों में दयनीय बताया और इन अस्पतालों की स्थिति को बेहतर करने के लिए कदम उठाने और हर विधानसभा क्षेत्र में स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार के साथ-साथ खुद के संसाधनों का प्रयोग करने की बात रखी। सभी विभागों की ट्रांसफर प्रक्रिया पर प्रदेश सरकार का ध्यान केंद्रित करते हुए विधायक चैतन्य शर्मा ने ट्रांसफर पॉलिसी बनाने की बात की ताकि गुणवत्ता के आधार पर और अधिकारी कितने समय से उस पद पर है और किस प्रकार जनहित में सेवाएं दे रहा है यह देखकर ही उसकी ट्रांसफर की जाए
चैतन्य शर्मा ने इस बार के बजट में नरेगा वर्कर जिनकी सालाना आय 2 लाख रुपए से 3 लाख रुपए करने और वाल्मीकि समाज की सालाना आय 2.5 लाख रूपये से 3 लाख रूपये करने व विधवा एकल नारी योजना को प्रदेश सरकार का
सराहनीय कदम बताया साथ ही सरकार के समक्ष नयी उद्योग पॉलिसी व स्टार्टअप पॉलिसी और नयी खनन पॉलिसी विकसित करने की बात कही इसी क्रम में विधायक चैतन्य शर्मा ने गगरेट क्षेत्र के गांव संघनेई में बन रहे डे बोर्डिंग स्कूल और गगरेट सीवरेज परियोजना को इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करने तथा गगरेट में लघु सचिवालय और CHC दौलतपुर अस्पताल को CH अस्पताल व PHC अमलेहड अस्पताल को CHC अस्पताल का दर्जा देने एवम् क्षेत्र में एक फायर स्टेशन और डीएसपी सर्कल की मांग पूरी करने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया विधायक चैतन्य शर्मा ने विधानसभा सदन में एक से एक मुख्य मुद्दों को उठाते हुए सभी कोऑपरेटिव सोसाइटी के लिए एक निर्णायक नीति बनाने की मांग रखी और उद्योग विभाग द्वारा जमीन पट्टे पर देने की तय सीमा को 40 साल से ज्यादा बढ़ाने की मांग रखी ताकि हिमाचल में अधिक से अधिक उद्योगपतियों को उद्योग लगाने के लिए आकर्षित किया जा सके जिससे हमारे प्रदेश में युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे चैतन्य शर्मा ने प्रदेश सरकार के समक्ष करुणामूलक, आउटसोर्स, जल रक्षको, आशा वर्कर, मिड डे मील वर्कर, करोना वॉरियर्स और JOA–IT छात्रों के लिए नीति बनाने की मांग रखी ताकि को उनका सम्मानित हक मिल सके विधायक चैतन्य शर्मा ने बजट सत्र में लिखित और मौखिक रूप 100 से अधिक प्रश्न विधानसभा में रखते हुए बड़ी बेबाकी से अपनी सरकार से हर मुद्दे पर सवाल उठाए है।
5 Comments
wQlZJCTreW
EpQWgUSuzBxIe
Hello, I would want to keep in contact with you regarding your writings on AOL because I genuinely appreciate your writing. I’m excited to see you soon. I need a specialist in this area to address my issue. Perhaps you are that somebody.
UfHjPTAp
LpaCUqIslfZTzWw