अवैध खनन करने पर दो टिप्पर व दो ट्रैक्टर जब्त, वसूला 30 हजार जुर्माना
जिला पुलिस ने अवैध खनन, सार्वजनिक स्थलों पर धूमपान व यातायात नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई की है। पुलिस ने सोमवार देर रात स्वां नदी व अन्य खड्डों के समीप अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की है और अवैध खनन करने पर चार वाहनों को जब्त किया है। जिसमें दो टिप्पर व दो ट्रैक्टर शामिल हैं। पुलिस ने चारों वाहनों का अवैध खनन अधिनियम के तहत चालान काटकर तीस हजार रूपये जुर्माना वसूला है। वहीं पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने पर 161 वाहनों के चालान किए हैं। जिनमें से 6 चालानों का मौके पर ही निपटारा करके तीन हजार रूपए जुर्माना प्राप्त किया है। इसके अलावा अन्य 155 चालानों को आगामी कार्रवाई के लिए अदालत में भेज दिया है। पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों धूमपान करने पर पांच व्यक्तियों के कोपटा अधिनियम के तहत चालान काटकर पांच सो रूपए जुर्माना प्राप्त किया है।
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि जिला में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है और उस अभियान के तहत अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
—————–