ई टेक्सी रोजगार और पर्यावरण के लिए मील का पत्थर – चैतन्य शर्मा
धर्मशाला 19 दिसम्बर :- धर्मशाला के तपोवन में चल रहे विधानसभा सत्र में गगरेट विधायक चैतन्य शर्मा ने नियम 63 के तहत अल्पकालिक चर्चा में मुख्यमंत्री की ई टेक्सी योजना को प्रदेश व देश हित मे एक महत्वपूर्ण योजना करार दिया है । विधायक चैतन्य शर्मा ने कहा कि ये योजना 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के युवाओं के लिए एक आकर्षक योजना है जिसके अंतर्गत करीब 50 प्रतिशत तक अनुदान प्रदेश सरकार युवाओं को दे रही है । इस योजना से बेरोजगारों को तो लाभ हो ही रहा है लेकिन इसके साथ साथ देश भर में हिमाचल इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल की तरफ तेजी से बढ़ने वाला प्रदेश बनता जा रहा है । एक ही योजना से पर्यावरण और रोजगार दोनों समस्याओं का समाधान हो रहा है । पिछले मात्र एक वर्ष में ई व्हीकल में करीब 15 प्रतिशत वृद्धि देखी गई है । ज़िला ऊना के पेखूबेला में पहला सोलर एनर्जी प्लांट अभी हाल ही में शुरू किया गया । विधायक चैतन्य शर्मा ने सदन में जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही गगरेट के गांव आम्बोटा में भी 45 मेगावाट का सोलर एनर्जी प्लांट शुरू होने जा रहा है । विधायक चैतन्य शर्मा ने विपक्ष को भी केंद्र से भी पूरी आपदा राहत न देने पर घेरा और विपक्ष के नेताओ से कहा कि प्रदेश के हक की लड़ाई केंद्र से करने के लिए ये लोग भी सरकार का सहयोग करें ताकि प्रदेश सरकार विकास की तरफ निरन्तर अग्रसर रहे ।