थाना गगरेट के अंतर्गत गांव चलेट में सोमवार दोपहर वाद हुई सड़क दुर्घटना की शुरुआती जांच में महिला स्कूटी चालक को आरोपित बनाते हुए उस पर मामला दर्ज कर लिया है । शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वह अपनी मोटरसाइकिल से दौलतपुर चौक की तरफ जा रहा था । जब वह वॉशिंग स्टेशन चलेट के पास पहुँचा तो उसने अपने आगे एक स्कूटी देखी जिसे एक महिला चला रही थी।तभी उक्त स्कूटी चालक ने गलत दिशा में जाकर एक मोटरसाइकिल सवार को स्कूटी से टक्कर मार दी,जिससे वह गिर गया और बुरी तरह से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है उक्त सड़क हादसा स्कूटी चालक द्वारा स्कूटी को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाने के कारण हुआ। गौर रहे कि महिला स्कूटी चालक खुद इस दुर्घटना में घायल हो गयी थी और गनीमत यह रही उसकी पांच साल की बच्ची बाल बाल बच गयी थी।
एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है