छोटी उम्र बड़े इरादे….. बाल संसद का आयोजन- डी ए वी पब्लिक स्कूल अम्बोटा…
डी ए वी पब्लिक स्कूल अम्बोटा में बाल संसद के आयोजन में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सर्वप्रथम संसद भवन में नव निर्वाचित सदस्यों को उनकी भाषा में शपथ दिलवाई गई। तत्पश्चात् सभा के उन दिवंगत सदस्यों के लिए मौन रखा गया जिन्होंने अपनी कार्य प्रणाली से संसद भवन में अपनी पहचान बनाई थी। इसके पश्चात् संसद भवन के कार्य प्रणाली प्रारंभ की गई । जिसमें एक राष्ट्र एक चुनाव पर, महिला आरक्षण, साइबर क्राइम, स्वच्छता अभियान आदि विषयों पर चर्चा कीजिए । विद्यालय के प्रधानाचार्य व ए. आर. ओ जोन एप नमित शर्मा ने
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके अधिकारों और कर्तव्यों के विषय में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि इस संसद का लक्ष्य यह है कि बच्चों और नौजवानों को जिम्मेदारी दी जाए ताकि वह आने वाली समस्याओं पर कार्य करने में सक्षम हो और आने वाली कठिनाइयों का डटकर सामना कर सके। अंत में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का सही अर्थ समझें तथा तथा उन्हें भारत का एक अच्छा नागरिक बनना है।