ज़िला रैडक्रॉस सोसाइटी ऊना ने जारी किया लक्की ड्रा का परिणा
ऊना 30 जनवरी(विशाल स्याल) : ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस-2024 के उपलक्ष्य पर ज़िला ऊना रैडक्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में कृषि मंत्री चन्द्र कुमार की उपस्थिति में हुए रैफरल ड्रा का परिणाम घोषित किया गया है। जिसका प्रथम पुरस्कार का विजेता 36638 नम्बर टिकटधारक रहे हैं। जिन्हें इलैक्ट्रिक स्कूटर अथवा 70000 रूपये मिले हैं।
यह जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त उपायुक्त एवं सचिव ज़िला ऊना रैडक्रॉस सोसाइटी वरिन्द्र शर्मा ने बताया कि द्वितीय पुरस्कार के रूप में स्टील अलमारी अथवा 11000 रूपये के लिये 10727 व 32556 नम्बर टिकटधारक भाग्यशाली रहे हैं। जबकि तृतीय पुरस्कार के रूप में मिक्सर ग्राइंडर अथवा 2500 रूपये टिकटधारक 10370, 24432, 44226, 46636, 15249, 44243, 37386, 35454, 5133 और 31971 रहे हैं।
टिकटधारक 3587, 44430, 8535, 9296, 43399, 44327, 8477, 31997, 15116 व 41168 को चौथे पुरस्कार के रूप में प्रैसर कुक्कर या 2000 रूपये रहे हैं। पांचवें पुरस्कार के भाग्यशाली टिकटधारक 4602, 16075, 5002, 1912, 10097, 4434, 095, 11535, 41105 व 6136 रहे हैं, जिन्हें सीलिंग फैन या 2000 रूपये के लिए हकदार हैं।
छठे पुरस्कार इलैिक्ट्रक पै्रस या 1000 रूपये के विजेता टिकटधारक 2501, 34998, 24502, 11833, 34412, 19482, 14977, 15035, 7853 तथा 15819 रहे हैं जबकि सातवें पुरस्कार के विजेता 23049, 9284, 4944, 9273, 38515, 41103, 7633, 20293, 36544, 7717, 42419, 46435, 44138, 48108 36399, 14517, 10455, 34982, 1855 व 2502 वॉल क्लॉक या 400 रूपये रहे हैं।
सहायक आयुक्त ने भाग्यशाली पुरस्कार विजेताआंे से आग्रह किया है वे अपना पुरस्कार 30 दिन के भीतर स्वयं आकर या अपने प्रतिनिधि को भेजकर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ac-una-hp@nic.in ईमेल पते पर भी अपने पुरस्कार के लिए दावा कर सकते हैं।