डिप्टी डायरेक्टर शिक्षा ऊना देवेंद्र चंदेल ने किया स्कूलों का औचक निरिक्षण
डिप्टी डायरेक्टर ऊना देवेंद्र चंदेल की अगुआई में जिला ऊना के विभिन्न स्कूलों का औचक निरिक्षण किया। इसके तहत सबसे पहले राजकीय उच्च विद्यालय बसाल, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बसाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगल जरियालां और राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंगल जरियालां पश्चिम का जायजा लिया। इसी के तहत उन्होंने बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगल जरियालां में औचक निरिक्षण किया गया जिसमें स्कूल में पढ़ाई खेलकूद और प्रशासनिक गतिविधियों का जायजा लिया और स्कूल में चल रहीं गतिविधियों और रिकॉर्ड को जांचा गया। मुखतः उन्होंने स्वच्छता, एमडीएम, शौचालय, पीने के पानी की जांच की और निर्देश दिए कि विधार्थियों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। विधालय की प्रगति के लिए उचित व निश्चित कदम उठाए जा रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने विधार्थियों के बीच जाकर मिड डे मील भी जांचा। इसी बीच उन्होंने विधार्थियों के साथ शिक्षा संवाद किया और आगामी परिक्षाओं की तैयारियों में जुट जाने के लिए प्रोत्साहित किया। सभी स्कूलों के अध्यापकों से मिल कर उनकी समस्याओं, विचारों और मांगों को भी सुना और आश्वासन दिया कि जिला ऊना में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन का महौल तैयार किया जाएगा।