दौलतपुर कॉलेज में
तीन दिवसीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का शुभारंभ
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय भारोत्तोलन महिला एवं पुरुष वर्ग की त्रिदिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय दौलतपुर-चौक में हुआ। प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में सेवानिवृत्ति मुख्यसचिव राकेश शर्मा पधारे। इस प्रतियोगिता में
हिमाचल के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। प्राचार्य डा. युद्धवीर सिंह पटियाल ने बताया कि प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक के रूप में राजकीय महाविद्यालय इंदौरा से डॉ. अश्वनी अवस्थी, इसके अतिरिक्त डॉ. राजकुमार जम्बाल, डॉ. सुशील भारद्वाज, डॉ. पवन पटियाल, रजनी बाला एवं सतीश धीमान विश्वविद्यालय ऑफिशल के रूप में अपनी विशिष्ट भूमिका निभाएगें।
उन्होनें कहा कि महाविद्यालय दौलतपुर चौक इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता को करवाते हुए प्रसन्नता महसूस कर रहा है। प्रतिभाग ग्रहण करने वाले सभी छात्र बधाई के पात्र हैं। मंच संचालन करते हुए प्रो. बी.के मिश्रा ने बताया कि
इस प्रतियोगिता में दौलतपुर चौक सहित हिमाचल प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालय जैसे चंबा, नादौन, धर्मशाला, इंदौरा, बैजनाथ, रीजनल सेंटर धर्मशाला, ढलियारा, रामपुर बुशहर, नगरोटा बगवां, पीजी सेंटर शिमला, नालागढ़, देहरी, ऊना, सुंदरनगर, जोगिंदरनगर एवं अम्ब इत्यादि कालेजों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम की संयोजिका डा. अंजू पाठक ने प्रथम दिवस का परिणाम घोषित करते हुए कहा कि
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में 45 किलोग्राम महिला वर्ग के वर्ग में राजकीय महाविद्यालय ढलियारा की प्रियंका, राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की गुलनाज, राजकीय महाविद्यालय अम्ब की नीरज एवं 49 किलोग्राम महिला वर्ग में राजकीय महाविद्यालय ऊना की उषा देवी, राजकीय महाविद्यालय ढलियारा की अक्षिता एवं राजकीय महाविद्यालय सुंदरनगर की अंकिता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर कॉलेज का सारा स्टाफ उपस्थित रहा