दी न्यू विशाल हिमाचल गुड्स ट्रांसपोर्ट सहकारी सभा गगरेट निलंबित , प्रशासक नियुक्त
गगरेट 19दिसम्बर :- लम्बे समय से विवादों में चल रही दी न्यू विशाल ट्रांसपोर्ट सहकारी सभा गगरेट की मौजूदा कमेटी को सहकारिता विभाग ने भंग कर दिया है और सभा का कार्य सुचारु रूप से चलाने के लिए प्रशासक को भी नियुक्त कर दिया गया है । सभा सदस्य देवी लाल ने सचिव सहकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश को एक शिकायत पत्र सौंपा था जिसमें सभा की अनियमिताओ को लेकर शिकायत की गई थी । विभाग द्वारा नियुक्त जांच अधिकारी ने पाया कि सभा मे ऑडिट बनाने के लिए वैध दस्तावेज़ का प्रयोग नही किया गया व दस्तावेज़ों से छेड़छाड़ की गई है । वर्ष 2015 से लेकर वर्ष 2023 तक के ऑडिट रिपोर्ट को लेकर भी सभा पर विवाद है । सभा मे टीडीएस को लेकर भी बड़ा घोटाला हुआ है जिसका अनुमान करीब 75 लाख के करीब बताया जा रहा है हालांकि दोबारा ऑडिट होने पर ये आंकड़ा कम या ज्यादा भी हो सकता है । पंजीयक सहकारी सभा हिमाचल प्रदेश द्वारा अतिरिक्त पंजीयक सहायक सहकारी सभा को सभा का विशेष ऑडिट करवाने के निर्देश जारी किए है । सभा का विशेष ऑडिट करने के लिए सभा निरीक्षक उमेश कुमार व नरेंद्र कुमार को नियुक्त किया है । पूरी सभा को निलंबित करके सभा के कामकाम के लिए ,ज़िला निरीक्षक सुदेश वाला को प्रशासक नियुक्त किया गया है ।