मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में छाया रहा *ऊना टच*
ऊना :- वैसे तो हिमाचल की राजनीति में अक्सर हिंदी का प्रयोग ही भाषणों में किया जाता है और प्रदेश के अधिकतर भागों में लोग हिंदी को ही ज्यादा बोलते है ,लेकिन ऊना ज़िला की बात अलग है । ऊना पंजाब के साथ सटा होने के कारण अक्सर ऊना की बोलचाल में पंजाबी और हिंदी का मिश्रण आ जाता है जो कि ऊना वासियों की जुबान पर गाहे बगाहे आ जाता है । शनिवार की हुए मुख्यमंत्री के एक दिवसीय दौरे के दौरान जनसभा में भी ऊना टच की झलक साफ देखी गई । सतपाल रायजादा जब भाषण देने लगे तो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लगातार नारेबाजी शुरू कर दी लेकिन जब रायजादा के कहने पर भी नारेबाजी नही रुकी तो रायजादा मंच से ही ऊना की भाषा मे कहना शुरू हो गए कि लगदा हुन मेनू उने आली भाषा च ही समझाना पैना यानी कि ऊना की भाषा मे समझाना पड़ेगा । वहीं भाषण के बीच बीच मे पंजाबी हिंदी शब्दों का भी भंडार रहा। उपमुख्यमंत्री भी अपने भाषण में ऊना टच को छोड़ नही पाए और रायजादा की मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु से कहा कि जनाब तुसी रायजादा दी मंग मन लो ,तैयारी मैं किती है , तुसी हां करदो बाकी गेडा मैं दे देना । यानी कि सतपाल रायजादा की मांग पर मुख्यमंत्री जी आप मोहर लगा दे हमने तैयारी की है और हम इस योजना को पूरा कर देंगे आप सिर्फ हाँ कहो । मुख्य सुखविंदर सिंह सुखु ने भी उसी अंदाज में अपने भाषण में उपमुख्यमंत्री की बात को स्वीकृति और रायजादा की मांग को मानते हुए कहा कि मुकेश जी ने मेनू केहा है तुसी हां करो बाकी मैं देख लेना ,तां मेरी हाँ है ,हुन बाकी तुसी देख लो ।
BREAKING NEWS
हिमाचल के दीपक सोनी ने ‘किस्मत का अड्डा’ के गायक प्रतियोगिता में जीता पहला पुरस्कारपंजोआ अंब के दीपक सोनी ‘क़िस्मत का अड्डा दिल्ली के मंच पर फाइनल के लिए तयार.अविनाश विद्रोही को नशे के खिलाफ रिपोर्टिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से पुरस्कार मिला!दिल्ली ओपन माइक किस्मत का अड्डा सिंगिंग प्रतियोगिता में दीपक सोनी ने जीता तीसरा स्थान!बार्ड – एक ए (AI)आई जो हिंदी समझता और बोलता है!हाथ से मैला उठाने की कुप्रथा से मुक्त जिला’ घोषित होने की दहलीज पर ऊना आधिकारिक घोषणा से पूर्व डीसी ने जिले की सभी पंचायतों और शहरी निकायों से मांगी फाइनल रिपोर्टगगरेट-कुटलैहड़ उपचुनावों के लिए संबंधित एसडीएम कार्यालय में दाखिल किए जाएंगे नामांकनहिमाचल गौरवान्वित! टांडा मेडिकल कॉलेज में पहली सफल ट्रिपल वाल्व हार्ट सर्जरीलुधियाना: पड़ोसी महिला को ढाई साल की दिलरोज की हत्या के लिए मौत की सजा (Ludhiana: Neighboring Woman Gets Death Penalty for Murder of 2-Year-Old Dilroz)चिंतपूर्णी की महक चंदेल: Miss England 2024 के फाइनल में पहुंची!