सलोह बैरी में घर मे घुसकर हमला करने वाले पंजाब के दो शातिरों को किया गिरफ्तार
22 दिसम्बर की मध्यरात्रि को किया था हमला
गगरेट 31 जनवरी :- गगरेट पुलिस ने सलोह बैरी में हुई चोरी और पीड़ितों पर हमले को मामलें के सुलझाने का दावा किया है । इस वारदात के बाद से पुलिस कड़ी दर कड़ी इस मामलें को सुलझाने का प्रयास कर रही थी । सीसीटीवी में ये दोनों चोरी से पहले हाथ मे खोंचे पकड़े हुए पैदल घूमते नजर आ रहे थे । पुलिस ने लगातार इस मामलें को मोबाइल डाटा डंप और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढाया और पंजाब के कई शहरों में आरोपितों को पकड़ने के लिए दबिश जारी रखी । आखिरकार दौलतपुर एएसाई अजीत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम जिसमे एएसआई कुलभूषण गुलेरिया , हेड कॉन्स्टेबल विपिन , हेड कॉन्स्टेबल भागा सिंह कॉन्स्टेबल गुरमेल सिंह ने पंजाब के तलवाड़ा में दबिश देकर सनी पुत्र प्रकाश निवासी भटेड ,सुल्तान पुत्र बिहारी भटेड तहसील मुकेरियां ज़िला होशियारपुर से दोनों आरोपितों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया । दोनों आरोपितों की पहचान भी पीड़ित परिवार के लोगों द्वारा कर ली गई है । बारदात के दिन ये लोग कुछ हथियार वहीं आसपास फेंक गए थे तो कुछ इनके घर से भी बरामद किए गए है । फिलहाल पुलिस इन्हें गिरफ्तार करके आगामी कारवाई शुरु कर दी गई है ।
इनसेट
क्या है पूरा मामला
क्षेत्र के गांव सलोह वेरी में 22 दिसम्बर शुक्रवार मध्यरात्रि अज्ञात लोगों द्वारा दो युवको को घायल करने के समाचार पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी थी। जहां घायल युवक दीपक को सिर पर पांच टांके एवम पीठ के निचले हिस्से पर चार टांके लगे थे ।वहीं एक अन्य युवक सुनील कुमार आंशिक रूप से घायल हो गया था। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। सलोह वेरी में 22दिसम्बर 2023 को शुक्रवार रात्रि राजेश कुमारी (उम्र 70 साल) धर्मपत्नी देव प्रसाद निवासी गांव व डा0 सलोह वैरी वार्ड न0 5 तहसील घनारी जिला ऊना जब अपने घर मे सो रही थी तो मध्यरात्रि लगभग तीन बजे उसके फोन की घण्टी बजी।राजेश कुमारी के अनुसार उसकी नजर कम होने की वजह से उसे मोवाईल नम्वर दिखाई न दिया जिसपर उसने अपना फोन अपनी बहू को दिखाने के लिए कमरे का दरवाजा खोला। लेकिन जैसे ही उसने दरवाजा खोला तो कमरे के अन्दर दो -तीन अन्जान व्यक्ति दाखिल हो गये थे ।जिस पर वह घबरा गई और हड़बड़ाहट में उसने शोर मचाया और उसकी बहू ने आस पास के लोगों को फोन करके इस वारे सूचित किया था । जैसे ही उनके पड़ोसी दीपक कुमार पुत्र रामेशवर दत्त व सुनील कुमार पुत्र नरदेव सिंह शोर सुनकर उनके घर पहुँचे तो तीनों अज्ञात व्यक्ति कमरे से बाहर की ओर भागे और भागते –भागते एक व्यक्ति ने किसी औजारनुमा हथियार से दीपक कुमार के सिर पर और पीठ के निचले हिस्से पर वार कर दिया । जिससे दीपक के सिर पर चोट आई । जबकि सुनील कुमार को भी आंशिक चोटे आई थी। उन्होंने बताया कि उक्त तीनों अज्ञात व्यक्ति किसी बड़ी वारदात को अजाम देने की नीयत से औजार लेकर उनके कमरे में दाखिल हुये थे।लेकिन दीपक और सुनील की बहादुरी के चलते भाग खड़े हुए थे शोर सुनकर काफी तादाद में गांववासी इकट्ठे हुए और उनका पीछा किया,लेकिन अज्ञात आरोपी कुछ लोहे के औजार फेंककर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अजित सिंह एवम एएसआई कुलभूषण की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी लेकिन पंजाब सीमा से मात्र 200 मीटर स्थिर एवम व्यास नदी बेसिन स्वां नदी के सटे इस क्षेत्र में अज्ञात शातिर पुलिस अथवा स्थानीय लोगो के हाथ नहीं चढ़े थे।, जिसके वाद पुलिस लगातार इन शातिर आरोपियों को दबोचने हेतु जाल बिछाए बैठी थी और आख़िरकार पुलिस ने इनको दबोचने में सफलता पा ली, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। थाना प्रभारी गगरेट सन्नी गुलेरिया ने मामलें की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार करके आगामी जांच शुरू कर दी है ।