सिख पंथ के संस्थापक व प्रथम गुरु श्रीगुरु नानकदेव जी महाराज के प्रकाशोत्सव के अवसर पर सोमवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा अंबोटा में परंपरागत नगर कीर्तन निकाला।
UNA NO 1
इस उपलक्ष पर पंज प्यारों के नेतृत्व में श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा कमेटी अंबोटा के प्रधानगणों की अगुवाई में गुरुद्वारा साहिब से भव्य विशाल और विविध रंगों से भरपूर नगर कीर्तन निकाला गया। जिसकी अगुवाई परम्परागत वेशभूषा पीत वस्त्र धारी पंज प्यारे साहिबान पैदल ही पथ गमन कर रहे थे व श्रद्धालु गण प्रसाद चढ़ाने के साथ-साथ पंज प्यारों का पुष्प हारों और मिष्ठान के थालों पूजन अर्चन कर रहे थे, जिनके पीछे विशेष रूप से सजाई गई फूलों से सुसज्जित भव्य पालकी साहिब में सुशोभित श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी को चांवर कर रहे थे। उक्त पालकी साहिब के आगे गुरु सिंह सभा अंबोटा के सदस्य व स्थानीय सेवादार मार्ग की सफाई करके श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की सवारी के लिये समूचे मार्ग को विविध प्रकार के पुष्पों से एवं जल से खींचा जा रहा था जोकि अंबोटा बाजार आदि का भ्रमण करता हुआ गुरु नानक स्थली गुरुद्वारा सिंह सभा अंबोटा में संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं द्वारा मार्ग को झाड़ू से साफ किया जा रहा था। जिसमे सभी वर्गों के लोग भारी संख्या में शामिल होकर एकता । नगर के विभिन्न मोहल्लों व मुख्य मार्ग पर लगे तोरणद्वार के अलावा नागरिकों ने जगह-जगह नगर-कीर्तन की अगवानी कर भव्य स्वागत किया। प्रकाशोत्सव के अवसर पर निकले नगर कीर्तन में धार्मिक, सामाजिक संस्था, राजनीतिक दलों के साथ समाज के सभी वर्गों की सहभागिता रही। नगर कीर्तन में पंजाब से आए भागड़ा व गतका पार्टी के कलाकारों ने निराले और साहसिक कला दिखा कर नागरिकों को आकर्षित कर खूब प्रशंसा ली।
गुरुद्वारा साहिब अंबोटा के कीर्तनी जत्थे श्री गुरु नानक देव जी की पवित्र गुरुवाणी का ढोल मजीरा और हारमोनियम पर पूर्ण भक्ति भाव के साथ गायन कर रहे थे व साथ चल रहे श्रद्धालुगण गुरु नानक देव जी की सर्वधर्म समभाव से प्रेरित गुरु वाणी की तख्तियां एवं बैनर लेकर चल रहे थे । नगर कीर्तन ज्यों ज्यों आगे बढ़ता गया त्यों त्यों लोग जुड़ते गए और भव्यता से विशालता की ओर यह आयोजन बढ़ता गया। इस अवसर पर विधायक चैतन्य शर्मा के पिता सेवानिवृत मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार राकेश शर्मा सहित भारी संख्या में सिख समाज के साथ साथ सभी धर्म अनुयायियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया