स्टार फुटबॉल क्लब मना रहा सिल्वर जुबली
विधायक चैतन्य शर्मा ने पांच देने का किया ऐलान
31 हजार नगद व मिनी हाई मास्ट लाइट भी लगेगी स्टेडियम में
गगरेट जागरण :- ज़िला ऊना के गाँव अंबोटा का स्टार फुटबाल कमेटी पिछले पचास सालों से गाँव अम्बोटा में लगातार फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है । इस वर्ष इस टूर्नामेंट की सिल्वर जुबली के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि गगरेट विधायल चैतन्य शर्मा ने शिरकत की । इस टूर्नामेंट में 24 टीमें भाग ले रही है जिसमे 2 टीमें वेंटनर यानी 40 प्लस और 2 टीमें अंडर 18 भी भाग ले रही है । पहला मैच जीडीसी अंबोटा और एफसी अंबोटा के मध्य हुआ जिसमें जीडीसी अंबोटा विनर रही। दूसरा मैच शाइन क्लब चतेहर और सेवन स्ट्राइकर खड्ड के मध्य हुआ जिसमें सेवन स्ट्राइकर खड्ड विजेता रही । तीसरा मैच फुटबॉल अकेडमी खड्ड और खड्ड यूनाइटेड के मध्य हुआ जिसमें फुटवाल अकेडमी की जीत हुई । जीडीसी अंबोटा (ए) और यूनाइटेड एफसी खड्ड के मध्य हुआ मैच में जीडीसी अंबोटा ने मैच जीता । बाबा नाग नाथ क्लब और शाइन क्लब चतेहर के मध्य मैच में बाबा नाग नाथ ने मैच जीता । खिलाड़ियों और आयोजको को सम्बोधित करते हुए विधायक चैतन्य शर्मा ने कहा कि ये हर्ष का विषय है कि 50 साल से इतना बड़ा टूर्नामेंट विधानसभा गगरेट में बिना किसी राजनीतिक द्वंद के चल रहा है । आउटडोर खेल युवाओं के लिए अति आवश्यक है और मौजूदा समय मे फुटबॉल से अच्छा दूसरा कोई खेल नही है । विधायक चैतन्य शर्मा ने स्टेडियम के लिए मिनी हाई मास्ट लाइट देने का एलान किया और 31 हजार नगद भी क्लब को दिए । विधायक चैतन्य शर्मा ने स्टेडियम में अधूरे पड़े इंडोर स्टेडियम के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया ।
BREAKING NEWS
हिमाचल के दीपक सोनी ने ‘किस्मत का अड्डा’ के गायक प्रतियोगिता में जीता पहला पुरस्कारपंजोआ अंब के दीपक सोनी ‘क़िस्मत का अड्डा दिल्ली के मंच पर फाइनल के लिए तयार.अविनाश विद्रोही को नशे के खिलाफ रिपोर्टिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से पुरस्कार मिला!दिल्ली ओपन माइक किस्मत का अड्डा सिंगिंग प्रतियोगिता में दीपक सोनी ने जीता तीसरा स्थान!बार्ड – एक ए (AI)आई जो हिंदी समझता और बोलता है!हाथ से मैला उठाने की कुप्रथा से मुक्त जिला’ घोषित होने की दहलीज पर ऊना आधिकारिक घोषणा से पूर्व डीसी ने जिले की सभी पंचायतों और शहरी निकायों से मांगी फाइनल रिपोर्टगगरेट-कुटलैहड़ उपचुनावों के लिए संबंधित एसडीएम कार्यालय में दाखिल किए जाएंगे नामांकनहिमाचल गौरवान्वित! टांडा मेडिकल कॉलेज में पहली सफल ट्रिपल वाल्व हार्ट सर्जरीलुधियाना: पड़ोसी महिला को ढाई साल की दिलरोज की हत्या के लिए मौत की सजा (Ludhiana: Neighboring Woman Gets Death Penalty for Murder of 2-Year-Old Dilroz)चिंतपूर्णी की महक चंदेल: Miss England 2024 के फाइनल में पहुंची!