प्रदेश के स्कूलों में रिक्त पड़े शास्त्री शिक्षकों के रिक्त पदों पर बैचवाइज भर्ती के लिए बीते दिनों शेड्यूल जारी किया था और शुक्रवार को भर्ती स्थगित कर दी।
शास्त्री शिक्षकों के 494 पदों की बैचवाइज भर्ती स्थगित कर दी गई है। भर्ती नियमों पर कई आपत्तियां आने पर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने काउंसलिंग रोकी है। अब सरकार से चर्चा करने के बाद काउंसलिंग का शेड्यूल दोबारा जारी होगा। जिन जिलों में काउंसलिंग हो चुकी है, इसके बारे में भी सरकार से मंजूरी लेने के बाद फैसला होगा। जिला शिमला में भर्ती प्रक्रिया आधे में लटक गई है।
शुक्रवार को पहले दिन 283 अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में हिस्सा ले सके। प्रदेश के स्कूलों में रिक्त पड़े शास्त्री शिक्षकों के रिक्त पदों पर बैचवाइज भर्ती के लिए बीते दिनों शेड्यूल जारी किया था और शुक्रवार को भर्ती स्थगित कर दी। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा आशीष कोहली ने सभी उप निदेशकों को प्रक्रिया तुरंत रोकने काे कहा है।
आदेशों में कहा गया है कि काउंसलिंग की तिथि पुन: तय कर अधिसूचित कर दी जाएगी। प्रदेश के अधिकतर जिलों में काउंसलिंग प्रकिया लगभग पूरी हो चुकी है। शिमला में शुक्रवार और शनिवार को काउंसलिंग करवाई पूरी होनी थी।
बेरोजगार शास्त्री डिग्री धारक कर रहे नए नियम लागू करने का विरोध
बैचवाइज भर्ती में नए भर्ती एवं पदोन्नति नियम लागू किए जाने का विरोध हो रहा है। बेरोजगार शास्त्री डिग्री धारकों की मांग है कि सिर्फ शास्त्री डिग्री धारकों को ही पुराने नियमों के अनुसार पात्र मान कर भर्ती की जाए। इसको लेकर उन्होंने राजधानी में प्रदर्शन किया था। बीएड, बीए में संस्कृत पढ़ चुके बेरोजगारों ने भी आपत्तियां दर्ज करवाई है।