- घनारी स्कूल में हुआ पीटीएम बैठक का आयोजन
जीएसएसएस घनारी में वुधवार को पीटीएम का आयोजन किया गया जिसमें एसएमसी प्रधान सीमा रानी सहित अभिवावकों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल में आयोजित हाउस एग्जाम का परिणाम एवम विद्यार्थियों की परफॉर्मेंस अभिवावकों को बताने हेतु उक्त पीटीएम का आयोजन किया गया। उधर प्रधानाचार्य ललित मोहन ने अभिवावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने बच्चों को गम्भीरता से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करें ताकि उनकी परफॉर्मेंस को ओर बढ़ाया जा सके।उन्होंने युवाओ में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर पैनी नजर रखने का अनुरोध भी किया।विशेषकर अपने बच्चों की संगति,खान पान,बदलते व्यवहार इत्यादि पर पूरी नजर रखे ताकि वो नशे की गर्त में न फंसे।उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन प्रार्थना सभा के इलावा कक्षाओं में भी विद्यार्थियों को नशे के कुप्रभावों के बारे बता रहा है लेकिन अगर अध्यापक एवम अभिवावक मिल कर कार्य करेंगे तो इस बुराई के पनपने से पहले ही उसका खात्मा किया जा सकता है।इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ गुरदीप सिंह,अधीक्षक पवन शर्मा,अरुणा राणा,बलबिंद्र सिंह,चारु शर्मा,सोनिका,रविन्द्र सिंह,प्रवीण कुमारी,रविन्द्र गुलेरिया, सतीश के. कालिया,संदीप पुष्करणा,अनिल ठाकुर,सञ्जीव कुमार डीपीई,अनुपमा ठाकुर,शशिपाल,इंदू शेखर,अरुण कुमार,सपना,इंदिरा,सुरेन्द कुमार, खुशबू,अमरीश,राजन जसवाल सहित समस्त स्टाफ एवम अभिवावक गण उपस्थित रहे ।