पांच पँचायत में एक स्कूल को बनाएंगे मॉडल स्कूल – चैतन्य शर्मा
हर उच्च विधालय को मिलेगी वाई फाई सुविधा
गगरेट 12 दिसम्बर :- गगरेट विधायक चैतन्य शर्मा ने लोहरली उच्च विधालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शिरकत की और मेधावी छात्रों को पुरुस्कार बांटे । इस अवसर स्कूली छात्रों द्वारा सासंस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा दो के विद्यार्थी द्वारा पहाड़ी नृत्य को सभी ने खूब सराहा । विधायक चैतन्य शर्मा द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी कोशिश है कि हर पांच पंचायतो में एक स्कूल को मॉडल स्कूल के रूप में बनाएंगे ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो ।इस स्कूल में भवन ,स्टाफ अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ साथ ये भी सुनिश्चित किया जाएगी कि मॉडल स्कूल तक पहुंचने के लिए छात्रों को ट्रांसपोर्ट सुविधा भी प्रदान की जाए । इस सुझाव को मैं आगामी विधानसभा सत्र में भी उठाने जा रहा हूँ कि हमारे पास जितने स्कूल पहले से है उनकी व्यवस्था सुधारने पर हमें बल देना चाहिए ताकि इन स्कूलों की सभी खामिया जैसे स्टाफ की कमी , कमरों की कमी या अन्य सुविधाएं पूर्ण रूप से मिले । विधायक चैतन्य शर्मा ने कहा कि जनवरी से विधानसभा गगरेट के सभी उच्च विधालय में वाई फाई की सुविधा देने जा रहे है ताकि छात्रों को इंटरनेट की सुविधा के लिए जगह जगह भटकना न पड़े । इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन द्वारा विधायक के समक्ष एक शेड और तीन कमरों की मांग रखी गई जिन्हें विधायक चैतन्य शर्मा द्वारा जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया । गांव लोहरली के लिए एक पेयजल योजना भी जल्द शुरू होने जा रही है । इस अवसर पर ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी प्रधान सुरेंद्र ठाकुर , युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन ठाकुर , आत्मा प्रोजेक्ट गगरेट के अध्यक्ष अजय ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक शर्मा सहित स्कूल स्टाफ , स्कूल प्रबंधन कमेटी व लोहारली गाँव के पँचायत प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।