गगरेट पुलिस की फिर बड़ी लापरवाही
पीड़ित और आरोपित का हॉस्पिटल में वार्ड आमने सामने
पीड़िता ने लगाई पुलिस के समक्ष सुरक्षा की गुहार
पीड़िता के स्वजन ने लगाए गगरेट पुलिस पर
गम्भीर आरोप
पुलिस की लापरवाही पर विफ़रे पँचायत प्रतिनिधि
गगरेट ;- ब्लेड से अपनी पत्नी को जान से मारने की कोशिश करने वाले मामलें में पुलिस की एक बार फिर से बड़ी लापरवाही सामने आ रही है । इस बार पीड़िता के भाई ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए गगरेट पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है । अपनी पत्नी को ब्लेड से घायल करने वाले आरोपित ने खुद को भी घायल कर दिया था ऐसे में दोनों ही घायलावस्था में हॉस्पिटल में दाखिल करवाए गए थे । लेकिन हॉस्पिटल में पीड़िता और आरोपित का वार्ड सामने सामने होने के कारण पीड़ित दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हो रही है । पीड़िता के साथ उसका परिवार व स्वजन भी दहशत में है । पुलिस से गुहार लगाने के बावजूद पीड़िता को सुरक्षा नही दी गई । जब मामला मीडिया में उछला तो आनन फानन में आरोपित का वार्ड बदलने के लिए एसएसपी ऊना ने सीएमओ ऊना को कहकर आरोपित का वार्ड बदलने के लिए कहा गया और पीड़िता को सुरक्षा भी दी गई । इस पूरे प्रकरण पर स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों सहित ग्रामवासियों में भी आक्रोश है कि पुलिस सही कारवाई नही कर रही और यदि पुलिस ने सही कारवाई नही की तो थाने का घेराव किया जाएगा ।
इनसेट
स्वजन के पुलिस पर आरोप ,मुख्यमंत्री को करेंगे शिकायत
पीड़िता के भाई मोहिंदर सिंह ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गम्भीर आरोप लगाए है । मोहिंदर सिंह ने बताया कि जब पुलिस के पास एक सप्ताह पहले शिकायत गई थी तो पुलिस ने मेरी बहन को डराया और धमकाया की तुम घर पर समझौता करो तुम्हे सात दिन का समय देते है नही तो हम आगे कारवाई करेंगे इस पर पीड़िता से डरा धमका कर हस्ताक्षर भी करवा लिए पुलिस चाहती तो ये मामला उसी समय सुलझ सकता था पुलिस की लापरवाही से मेरी बहन की जान जा सकती थी । मोहिंदर सिंह ने कहा कि जब ये घटना हो गई तो भी पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया जबकि इस मामलें में गैर इरादतन हत्या का मामला बनता था । मेरी बहन के साथ इतनी बड़ी बारदात होने के बावजूद भी उसे सुरक्षा नही दी गई जबकि बार बार थाना गगरेट से सुरक्षा मांगी गई । थाना गगरेट की इस लापरवाही पर पीड़िता के स्वजन अब मुख्यमंत्री से इस मामलें की शिकायत करेंगे ।
बॉक्स
आरोपित पीड़िता की ब्लेड से दाढ़ी थोड़ी बना रहा था जो अभी तक पुलिस ने कत्ल करने की कोशिश की धारा नही लगाई है , पुलिस इस मामलें में आरोपित को बचाने में जुटी है यदि पुलिस ने इस मामलें में उचित कारवाई नही की तो धरने प्रदर्शन किए जाएंगे ।
किरण जसवाल, प्रधान ग्राम पंचायत ऑयल
बॉक्स
पुलिस मेडिकल का इंतज़ार कर रही है ,मेडिकल के आधार पर धाराए और जोड़ दी जाएगी । पीड़िता को सुरक्षा दे दी गई है बाकी मामलें की जांच जारी है ।
संजीव भाटिया , एएसपी ऊना