जिला रेड क्रॉस सोसाईटी ऊना व भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण कम्पनी चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में एसडीएम कार्यालय गगरेट के प्रांगण में 42 पात्र दिव्यांगजनों को अपना जीवन यापन सुगमता से व्यतीत करने के लिए 4 लाख 54 हज़ार 554 रूपये के 92 प्रकार के सहायक उपकरण वितरित किए गए। वितरित किए गए सहायक उपकरणों में मोटर चलित ट्राई साईकिल, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, छड़ी, सुगमयकेन व कृत्रिम अंग शामिल है। इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम गगरेट शशि पाल शर्मा ने बताया कि जिन दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए उनका पहले एलिम्को कम्पनी द्वारा दिव्यांगता मूल्यांकन किया गया था। इसी आधार पर आज मूल्यांकित किए गए पात्र दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण प्रदान किए गए हैं।
इस मौके पर एसडीएम गगरेट शशि पाल शर्मा ने कहा कि समाज की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए दिव्यांगों को आम आदमी के सहयोग की आवश्यकता होती है। दिव्यांग भी समाज का अहम हिस्सा हैं तथा इन्हें भी खुले वातावरण में सांस लेने एवं एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने का उतना ही हक है जितना आमजन को। हमें ऐसे कार्यों के लिए बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार दिव्यांगों के लिए हरसंभव सहायता कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोडऩे में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि वितरित किए गए सहायक उपकरणों से जिला के दिव्यांगजन को अपना दैनिक जीवन यापन करने के लिए आसानी रहेगी। इस अवसर पर एसडीएम ने 4 तिपहिया साइकिलें, 18 व्हील चेयर, 16 श्रवण यंत्र तथा 26 वैशाखी व कृत्रिम अंग समेत अन्य 92 प्रकार के उपकरण वितरित किए गए।
इस अवसर पर विधायक चैतन्य शर्मा के विशेष प्रतिनिधि सेवानिवृत पूर्व मुख्य सचिव उत्तराखण्ड सरकार राकेश शर्मा ने कहा कि आज के समय में दिव्यांगों के लिए न सुविधाओं की कमी है और न ही अवसरों की। दिव्यांग व्यक्ति जीवन के सामान्य व्यवसायों व कार्यों के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर समय दिव्यांगजनों की मदद के लिए प्रयासरत रही है। उन्होंने कहा कि विकलांगता अभिशाप न बने इसके लिए दिव्यांगजनों को आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
इस मौके पर बीसीसी अध्यक्ष सुरिंदर कंवर, वरिष्ट कांग्रेसी रामलुभाया लखनपाल, पीसीसी सचिव रमन जसवाल,पूर्व जिला परिषद अश्वनी ठाकुर, पूर्व ट्रक यूनियन गगरेट के प्रधान रंजोध सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कैप्शन :- पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा व एसड़ीएम गगरेट शशि पाल शर्मा दिव्यांग को उपकरण वितरित करते
हुए ।