क्षेत्र के गांव गोंदपुर बनेहड़ा के साहिल कौशल इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट बने हैं। जिससे उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। बता दें कि साहिल ने अपनी पढ़ाई नर्सरी से कक्षा चतुर्थ तक स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल गगरेट से की । तत्पश्चात पांचवी कक्षा डीएवी अंबोटा और कक्षा छठी से कक्षा बाहरवीं तक की पढ़ाई साहिल ने सैनिक स्कूल सुजानपुर से की। उसके बाद 2021 में बीएससी नेशनल रेल एंड ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट गति शक्ति विश्वविद्यालय बढ़ौदरा गुजरात से उत्तीर्ण की। फिर साहिल ने अपनी कड़ी मेहनत से असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर पहुंचे और वर्तमान में कन्नूर केरल में सेवारत हैं। साहिल ने अपनी सफलता का श्रेय दादा बिशन दास, माता निशा एवं पिता सतनाम कौशल के साथ-साथ गुरुजनों को दिया है। साहिल कौशल के पिता रिटायर्ड सूबेदार मेजर सतनाम कौशल सैनिक कैंटीन दौलतपुर चौक में कार्यरत हैं। जबकि माता निशा हिमाचल पुलिस में हेड कांस्टेबल है। विधायक चैतन्य शर्मा के पिता पूर्व मुख्यसचिव राकेश शर्मा ने साहिल कौशल को घर जाकर शाल, टोपी ओर पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी। इस मौके पर गोंदपुर बनेहड़ा लोअर की पंचायत सदस्य एडवोकेट राजकुमारी शर्मा, उद्योगपति जगदेव कौशल, गोंदपुर बनेहड़ा पंचायत के पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह ठाकुर गोगा, स्थानीय निवासी राजन शर्मा, विक्की शर्मा, राहुल ठाकुर, प्रधान राजेंद्र शर्मा आदि ने भी साहिल और उसके परिवार को नियुक्ति पर बधाई दी है।
———————