प्रदेश में पशु एंबुलेंस के लिए कॉल सेंटर का ट्रायल शुरू
1962 दयाल करते ही किसानों को मिलेगी सुविधा
हिमाचल में मोबाइल एंबुलेंस शुरू करने के लिए पशुपालन विभाग ने कॉल सेंटर का ट्रायल शुरू हुआ। ऐसे में जल्द ही प्रदेश में पशु एंबुलेंस की सुविधा शुरू हो गई है। आगामी माह से अब 1962 डायल करते ही किसानों को घर द्वार पर ही पशु एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी। इसके लिए कॉल सेंटर का ट्रायल आरंभ कर दिया है। संजीवनी परियोजना के तहत प्रदेश के 44 विकास खंडों में पशु मोबाइल क्लीनिक की सुविधा शुरू की जा रही है। प्रदेश में में कुल पशुधन आबादी लगभग 44.10 लाख है। इनकी देखभाल प्रत्येक ग्रामीण परिवार का एक अनिवार्य हिस्सा है। इसके लिए इंडसइंड बैंक के साथ पहले ही एमओयू साइन किया था। शुरुआत में विभाग ने एक-एक मोबाइल वैन को बतौर प्रोटोटाइप तैयार किया है। इसी तरह से सभी मोबाइल एंबुलेंस चलाई जाएगी। यदि सरकार के आदेशानुरूप यह मोबाइल वैन दुरुस्त होगी, तो सभी 44 वैन के आर्डर प्लेस किए जाएंगे और यदि इसमें खामियां होगी, तो इन्हें दुरुस्त बनाने के लिए कहा जाएगा।