किसान सरकारी योजनाओं का उठाए लाभ – चैतन्य शर्मा
गगरेट 20 जनवरी :- आत्मा प्रोजेक्ट खंड गगरेट द्वारा एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के करीब 150 किसानो ने भाग लिया । इस गोष्ठी में गगरेट विधायक चैतन्य शर्मा द्वारा शिरकत की गई । इस मौके पर कृषि विभाग से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे जिसमें फ्लोरीकल्चर , सेरी कल्चर , मत्स्य विभाग , हॉर्टिकल्चर के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही किसानों के लिए योजनाओं की जानकारी किसानों के साथ सांझा की । इस गोष्ठी में सफल किसानों द्वारा अपने अपने उत्पादों की भी प्रदर्शनी लगाई और उत्पादों के विषय मे जानकारी भी दी गई । इस किसान गोष्ठी को प्राकर्तिक खेती खुखहाल खेती के अंतर्गत आत्मा परियोजना के सौजन्य से आयोजित किया गया था । खेती विशेषज्ञों द्वारा किसानों को प्राकृतिक खेती करने की सलाह दी गई और प्राक्रतिक खेती के लाभ बताए गए । विधायक चैतन्य शर्मा ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों को न सिर्फ प्राकृतिक खेती की तरफ अपना रुझान बढाना चाहिए बल्कि किसानों को सरकारी योजनाओं का भी भरपूर लाभ लेना चाहिए ताकि खेती से किसानों की आर्थिकी में सुधार आए । गगरेट की खेती योग्य भूमि करीब 80 प्रतिशत तक सिंचित भूमि है ऐसे में खेती के अनेक विकल्प किसानों के पास है यदि किसानों को कोई परेशानी आती है तो उसके लिए सरकार और कृषि विभाग उनकी सहायता के लिए हमेशा तैयार है । इस अवसर पर आत्मा परियोजना के खंड गगरेट अध्यक्ष अजय ठाकुर , कुलभूषण धीमान उपनिदेशक कृषि ,राजेश राणा आत्मा प्रोजेक्ट उपनिदेशक ,अजय कुमार एडीएस गगरेट,अनिल गुलेरिया पशु चिकित्सक ,राम सिंह निरीक्षण मत्स्य विभाग व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे