पुलिस ने मवा कोहला में पकड़ा 1.72 ग्राम हैरोईन/चिट्टा
गगरेट 9 फरवरी :- स्थानीय पुलिस ने मवकोहला में 1.72 ग्राम हैरोईन/चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है और एक कांगड़ा एवम एक हमीरपुर के आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ए एस आई कुलभूषण के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल विपिन ,कांस्टेवल अवतार सिंह, होमगार्ड राम मोहन इत्यादि ने मवा कोहला में गुरुवार रात्रि नाका लगा रखा था, तभी गगरेट की तरफ से एक गाड़ी वेन्यु नंबर HP22F 8888 आई जिसे पुलिस ने रुकने का ईशारा किया तो उसके चालक ने गाड़ी को खड़ा कर दिया जिसमें चालक व साथ वाली सीट पर एक अन्य युवक बैठा था। जब पुलिस ने उक्त चालक को गाड़ी के कागजात दिखाने के लिये कहा तो गाड़ी चालक एकदम घबरा गया तथा जैसे ही उसने अपनी गाड़ी का डैशबोर्ड खोला तो उसके अन्दर एक पारदर्शी प्लास्टिक पोलीथीन में बरामद हुआ। पुलिस को जब मादक पदार्थ होने का अंदेशा हुआ। जिस पर पुलिस ने आरम्भिक जांच में उक्त युवकों ने इसकी पुष्टि चिट्टा/ हेरोईन के रूप में की, जिसका वजन 1.72 ग्राम पाया गया। पुलिस ने आरोपित गाड़ी चालक मनीष कुमार पुत्र स्व. श्री सुरेश कुमार उम्र 34 सालनिवासी भ्याड वार्ड न. 4 डाकघर महल तह. व थाना भोरंज जिला-हमीरपुर हि. प्र.व साथ बैठे युवक रूवल शर्मा पुत्र इलैक्शन शर्मा उम्र 32 साल गांव बलसूंह डाक. द्रकाटा तह. देहरा थाना हरीपुर जिला कांगडा हि.प्र. के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।