ज़िला ऊना का एक मात्र सरकारी पॉलीटेक्निक जहां छात्रों को तकनीकी क्षेत्र में रोज़गार दिलाने में अहम भूमिका निभा रहा है साथ में खेल कूद में भी प्रदेश भर में सुर्ख़ियों में है।स्पोर्ट्स ऑफिसर नवजोत सिंह सूर्याल ने बताया कि पुरूष वर्ग की 25वीं इंटर पॉलिटेक्निक खेलकूद प्रतियोगिता जो राजकीय पॉलीटेक्निक कांगड़ा में सम्पन्न हुई , डा० बी० आर० अंबेडकर राजकीय पॉलीटेक्निक अम्बोटा के लड़कों ने कबड्डी में रजत पदक जीता । वहीं हाल में ही राजकीय पॉलीक्निक कंडाघाट में संपन्न महिला वर्ग की 25वीं इंटर पॉलिटेक्निक खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में रजत पदक जीता। प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार ने इस उपलब्धि के लिए छात्रों को बधाई दी और बताया कि इस पॉलीटेक्निक में छात्रों के चहुँमुखी विकास पर विशेष बल दिया जाता है।
1 :- रघुवीर सिंह बाली के साथ अंबोटा पोलिटेक्निकल के छात्र
2 :- धनीराम शांडिल्य के साथ महिला वर्ग में बॉलीबॉल विजेता पॉलिटिकल अंबोटा की टीम