राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटौहड खुर्द में द भारत स्काउट एंड गाइड के तहत चलाए गए प्रोजेक्ट “निश्चय” के अंतर्गत वुधवार को एक्टिविटी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में थाना अम्ब के थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। माँ
सरस्वती के चरणों मे नमन एवम वंदन से शुरू
हुए कार्यक्रम में एसएचओ गौरव भारद्वाज को बैज लगास्कर एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।अपने सम्बोधन में गौरव भारद्वाज ने स्काउट एवम गाइड्स को एमएमयू अर्थात नशा मुक्त ऊना अभियान पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।उन्होंने नशे के लत वाले व्यक्ति का परिवार व समाज के ऊपर पढ़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नशा किस प्रकार से व्यक्ति की सोच को प्रभावित करता है तथा उसके जीवन को किस तरह से तबाह कर देता है। विद्यालय के स्काउट और गाइड्स के द्वारा नशे से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिनका गौरव भारद्वाज ने संतोषजनक उत्तर दिए। गौर रहे कि प्रोजेक्ट “निश्चय” को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विद्यालयों में भारत स्काउट एंड गाइड्स के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। सरकार की इस मुहिम के द्वारा समाज में फैल रहे नशे के जहर को रोकने के लिए बच्चों के द्वारा इस मुहिम को समाज के विभिन्न वर्गों में पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटौहड खुर्द की गाइड कैप्टन सोनू कुमारी ने एसएचओ गौरव भारद्वाज का धन्यवाद किया एवम बताया कि आगामी सप्ताह में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आमजनमानस को नशे के कुप्रभावों के बारे अवगत करवाया जाएगा।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमन भारद्वाज कुलविंदर कौर, सोनू कुमारी, सुनील कुमार,अविनाश कुमार, सीमा डोगरा, रविंदर कौर,मनजीत कौर, रंजना कुमारी, निशा, अलका शर्मा व जसवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
BREAKING NEWS
हिमाचल के दीपक सोनी ने ‘किस्मत का अड्डा’ के गायक प्रतियोगिता में जीता पहला पुरस्कारपंजोआ अंब के दीपक सोनी ‘क़िस्मत का अड्डा दिल्ली के मंच पर फाइनल के लिए तयार.अविनाश विद्रोही को नशे के खिलाफ रिपोर्टिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से पुरस्कार मिला!दिल्ली ओपन माइक किस्मत का अड्डा सिंगिंग प्रतियोगिता में दीपक सोनी ने जीता तीसरा स्थान!बार्ड – एक ए (AI)आई जो हिंदी समझता और बोलता है!हाथ से मैला उठाने की कुप्रथा से मुक्त जिला’ घोषित होने की दहलीज पर ऊना आधिकारिक घोषणा से पूर्व डीसी ने जिले की सभी पंचायतों और शहरी निकायों से मांगी फाइनल रिपोर्टगगरेट-कुटलैहड़ उपचुनावों के लिए संबंधित एसडीएम कार्यालय में दाखिल किए जाएंगे नामांकनहिमाचल गौरवान्वित! टांडा मेडिकल कॉलेज में पहली सफल ट्रिपल वाल्व हार्ट सर्जरीलुधियाना: पड़ोसी महिला को ढाई साल की दिलरोज की हत्या के लिए मौत की सजा (Ludhiana: Neighboring Woman Gets Death Penalty for Murder of 2-Year-Old Dilroz)चिंतपूर्णी की महक चंदेल: Miss England 2024 के फाइनल में पहुंची!