चलती कार का स्टेरिंग लॉक, तीन वाहन आए चपेट में
थाना गगरेट के अंतर्गत गाँव अंबोटा में एक कार में तकनीकी खामी आ जाने से तीन अन्य वाहन बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गए । अंबोटा बस अड्डे में बने टियाले के पास एक कार संघनेई गाँव की तरफ से आई और जोर से वहां खड़े एक बाइक , एक स्कूटी और अंबोटा गाँव के उपप्रधान की कार को टक्कर मारते हुए टियाले से जाकर भिड़ गई । दुर्घटना का कारण स्पष्ट नही हो पाया है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है गाड़ी की रफ़्तरा तेज थी और अचानक इसमें कोई तकनीकी खराबी आई या फिर वाहन चालक का ध्यान भटक गया । इस दुर्घटना में चार वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए । इस दुर्घटना की चपेट में आए सभी वाहन बुरी तरह से टूट गए गनीमत यह रही कि किसी को भी चोट नही लगी । बस अड्डा होने के कारण अक्सर वहां लोग खड़े रहते है लेकिन उस समय वहां सिर्फ ये वाहन ही खड़े थे जिसमें कोई सवार नही था । स्कूटी और बाइक तो पूरी तरह से टूट चुकी है जबकि टक्कर मारने वाली कार भी काफी हद तक समाप्त हो गई है । हालांकि सभी पक्षो में आपस मे समझौता हो गया है और किसी तरह की कानूनी कारवाई नही की गई ।
देखे वीडियो :- 👇