बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ गगरेट ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
गगरेट 3 जनवरी :-बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी के आदेश पर बिजली बोर्ड के गगरेट संघ ने बोर्ड में पेंशन व वेतन अदायगी को लेकर चर्चा की जिसमे कर्मचारियों को वेतन समय पर न मिलना और बोर्ड के एमडी का पद तुरन्त भरने को लेकर स्थाई नियुक्ति की मांग भी की है । बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने बिजली घर से लेकर बाज़ार तक एक रोष रैली भी निकाली और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की । केंद्रीय कार्यकारिणी से विशेष रूप से इस बैठक में उपस्थित पंकज कुमार ने बताया कि सरकार फ्री बिजली देना बंद करे और कर्मचारीयो के वेतन व पेंशन के लिए गम्भीर कदम।उठाए । बिजली बोर्ड का कर्मचारी संघ 6 जनवरी को ऊना में धरना प्रदर्शन करेगा और सरकार द्वारा बिजली बोर्ड की उपेक्षा को लेकर प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन करेगा । इस अवसर पर राजेश कुमार , ओंकार चंद , संतोष सिंह व अमित कुमार सहित गगरेट कमर्चारी संघ के लोग उपस्थित रहे ।
BREAKING NEWS
हिमाचल के दीपक सोनी ने ‘किस्मत का अड्डा’ के गायक प्रतियोगिता में जीता पहला पुरस्कारपंजोआ अंब के दीपक सोनी ‘क़िस्मत का अड्डा दिल्ली के मंच पर फाइनल के लिए तयार.अविनाश विद्रोही को नशे के खिलाफ रिपोर्टिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल से पुरस्कार मिला!दिल्ली ओपन माइक किस्मत का अड्डा सिंगिंग प्रतियोगिता में दीपक सोनी ने जीता तीसरा स्थान!बार्ड – एक ए (AI)आई जो हिंदी समझता और बोलता है!हाथ से मैला उठाने की कुप्रथा से मुक्त जिला’ घोषित होने की दहलीज पर ऊना आधिकारिक घोषणा से पूर्व डीसी ने जिले की सभी पंचायतों और शहरी निकायों से मांगी फाइनल रिपोर्टगगरेट-कुटलैहड़ उपचुनावों के लिए संबंधित एसडीएम कार्यालय में दाखिल किए जाएंगे नामांकनहिमाचल गौरवान्वित! टांडा मेडिकल कॉलेज में पहली सफल ट्रिपल वाल्व हार्ट सर्जरीलुधियाना: पड़ोसी महिला को ढाई साल की दिलरोज की हत्या के लिए मौत की सजा (Ludhiana: Neighboring Woman Gets Death Penalty for Murder of 2-Year-Old Dilroz)चिंतपूर्णी की महक चंदेल: Miss England 2024 के फाइनल में पहुंची!